
Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) नियमावली को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “जो वादा किया था, उसे पूरा किया।” UCC को लेकर सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम को लेकर कई राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा हो रही है।
नागरिकों के लिए समान कानून लागू
बता दें कि, UCC के लागू होने से उत्तराखंड में नागरिकों के लिए समान कानून लागू होगा, जो सभी धर्म, जाति और वर्ग के लोगों के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करेगा। सीएम धामी ने इस नियमावली को राज्य के विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में एक अहम कदम बताया।