Delhi : स्वतंत्रता दिवस पर हवाई हमले का खतरा, सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की तैयारी शुरू हो गई है. सुरक्षा को लेकर इस मौके पर कोई चूक न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने कुछ चीजों को उड़ाने पर 16 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने आदेश दिया है

देश की राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की तैयारी शुरू हो गई है. सुरक्षा को लेकर इस मौके पर कोई चूक न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने कुछ चीजों को उड़ाने पर 16 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने आदेश दिया है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट समेत ऐसे अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स को उड़ाने पर रोक लगायी है.

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा- यह आदेश 22 जुलाई से 16 अगस्त, 2022 तक लागू रहेगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हैं, जिसके चलते पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट रहेगा.

बतादें कि भारत के लिए ये स्वतंत्रता दिवस बहुत खास है. देश आजादी के 76वें वर्ष में प्रवेश करेगा. केंद्र और राज्य सरकारें इस साल ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि हर भारतीय 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों में राष्ट्रध्वज फहराएं.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ये दिन उन सभी लोगों के साहस और प्रयासों को याद करने का है, जिन्होंने उस समय स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज लहराने का स्वपन देखा था। जब हम औपनिवेशिक शासन के खिलाफ लड़ रहे थे. अब हम उनके सपने को पूरा करेंगे और उनके सपनों के भारत का निर्माण करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएंगे।”

Related Articles

Back to top button