Delhi: BJP की संसदीय बोर्ड की बैठक आज, राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर होगा मंथन…

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज BJP की संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। इस दौरान राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के नाम पर मंथन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे।

बता दें, बीजेपी ने 14 सदस्यीय प्रबंधन दल गठित किया है। संसदीय बोर्ड की बैठक शाम 6.45 बजे से शुरू होगी। BJP संसदीय बोर्ड की बैठक बीजेपी मुख्यालय में हो सकती है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 14 सदस्यीय प्रबंधन दल गठित किया है। जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं से बात की। राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए आम सहमति के लिए बात की है।

बता दे कि18 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव होना है। वहीं खबर है कि दिल्ली में आज दूसरी बार विपक्षी पार्टियों की बैठक होगी। जहा राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार को लेकर मंथन किया जाएगा। बैठक में अखिलेश,ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। RLD प्रमुख जयंत चौधरी भी शामिल नहीं होंगे। राष्ट्रीय लोक दल के महासचिव त्रिलोक त्यागी होंगे शामिल। पार्लियामेंट एनेक्सी में होगी विपक्षी पार्टियों की बैठक होगी। शरद पवार की अध्यक्षता में 2.30 बजे बैठक शुरू होगी।

Related Articles

Back to top button
Live TV