दिल्ली : अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की बिल्डिंग से लड़की ने लगाई छलांग, पहुंची अस्पताल

CISF ने गुरुवार को बताया कि एक युवती ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने उसे बचा लिया। अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने सुबह देखा कि एक युवती प्लेटफार्म नंबर दो की सीढिय़ों से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है।

CISF ने गुरुवार को बताया कि एक युवती ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने उसे बचा लिया।  अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने सुबह देखा कि एक युवती प्लेटफार्म नंबर दो की सीढिय़ों से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है।

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दूसरी टीम ने स्थानीय सिविल कर्मचारियों की मदद से गिरने की स्थिति में उसे पकड़ने के लिए कंबल की व्यवस्था की। वही युवती ने  सीआईएसएफ के न कूदने के अनुरोधों को नजरअंदाज कर दिया और वह कूद गई।

लेकिन कंबल के साथ इंतजार कर रहे जमीन पर मौजूद लोग उसे पकड़ने में कामयाब रहे। जिसके बाद उस युवती को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की और बताया कि उसे पैरों में चोट लगी है, पर वह एक दम ठीक है। बता दे कि यह घटना  गुरुवार सुबह 7.30 बजे की है।

Related Articles

Back to top button
Live TV