Delhi: मनीष सिसोदिया की आज हुई पेशी, राउज एवेन्यू कोर्ट ने 10 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा…

आप नेता एवं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। शराब घोटाला मामले में आज मनीष सिसोदिया की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनोष सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

नई दिल्ली. आप नेता एवं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। शराब घोटाला मामले में आज मनीष सिसोदिया की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनोष सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। कोर्ट ने सिसोदिया को गीता, डायरी और पेन रखने की इजाजत दी है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दवाएं रखने की भी इजाजत मिली है। अब सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 10 मार्च को होगी।

मनीष सिसोदिया न्यायिक हिरासत में भेजे गए। सिसोदिया 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए। मनीष सिसोदिया 14 दिन तिहाड़ जेल में रखे जाएंगे। राउज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा। सिसोदिया को तिहाड़ जेल की बैरक नंबर 1 में रखा जाएगा। जेल में दवाइयां और डायरी रखने की इजाजत मिली है। पैन और भगवत गीता रखने की भी कोर्ट ने इजाजत दी है। बता दें, शराब घोटाला मामले में आज सिसोदिया की पेशी हुई थी।

मनीष सिसोदिया की जमानत पर अब मार्च को सुनवाई होगी। ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिमांड मांग सकती है। हालांकि, शराब घोटाला मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी कर रहा है। आबकारी घोटाले के पैसों की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED भी सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है।

Related Articles

Back to top button