दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे राहुल गांधी के घर, यौन उत्पीड़न वाले बयान पर करेंगे पूछताछ

यौन उत्पीड़न पीड़ितों बाले बयान पर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस दिया था. इसके बारे में जानकारी मांगने के लिए रविवार को दिल्ली पुलिस के अधिकारी स्पेशल सीपी (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न को लेकर बयान दिया था.

नई दिल्ली- यौन उत्पीड़न पीड़ितों बाले बयान पर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस दिया था. इसके बारे में जानकारी मांगने के लिए रविवार को दिल्ली पुलिस के अधिकारी स्पेशल सीपी (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न को लेकर बयान दिया था.

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि उन्हें महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतें मिली हैं. लेकिन उन महिलाओं की सुनने वाला कोई नहीं है. दिल्ली पुलिस ने बयान का संज्ञान लेते हुए राहुल को प्रश्नों की एक सूची भेजी है. नोटिस में पुलिस ने पीड़ितों के बारे में विवरण देने के लिए कहा गया है. ताकि दिल्ली पुलिस द्वारा उन महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराई जा सके.

Related Articles

Back to top button