दिल के अरमां आंसुओं में बह गए, नीली बत्ती की जगह एंबुलेंस में पहुंची बिटिया की लाश

भारी बारिश के चलते दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित RAU'S IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भरने से दो छात्राओं और एक छात्र की डूबने से मौत हो गई

आंखों में लाखों सपने सजोए पाई-पाई जोड़कर लोग अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं। लेकिन कोचिंग संस्थान की लापरवाही से दिल के अरमां आंसुओं में बह जाते हैं। परिजन जिसे नीली बत्ती में देखना चाहते थे। बत्ती में तो आई लेकिन एंबुलेंस की। उसकी लाश। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में RAU’S IAS सेंटर में तैयारी कर रही  यूपी की एक छात्रा की डूबने से मौत हो गई।

दरअसल भारी बारिश के चलते दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित RAU’S IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भरने से दो छात्राओं और एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में यूपी के अम्बेडकर नगर की रहने वाली श्रेया यादव भी शामिल हैं। मौत की खबर उसके घर पहुंचते ही मातम छा गया। परिजन उसे आईएएस के रूप में देखना चाहते थे। लेकिन सारे सपने टूट गए। टीवी पर खबर देखकर जब चाचा धर्मेंद्र यादव कोचिंग पहुंचे तो कुछ पता नहीं चला। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि श्रेया नाम की छात्रा को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया है। जिसकी मौत हो गई है।

रात में ही धर्मेंद्र यादव आरएमएल अस्पताल पहुंच गए लेकिन भतीजी का शव नहीं दिखाया । अस्पताल द्वारा बताया गया कि जब तक पुलिस नहीं आएगी तब तक शव नहीं मिलेगा। मृतकों की सूची में भतीजी का नाम देखकर धर्मेंद्र यादव को कंफर्म हो गया था कि उसकी मौत हो चुकी है।

बता दें कि शनिवार को कोचिंग संस्थान में स्थित लाइब्रेरी अचानक पानी भरने की वजह से वहां पढ़ रहे छात्र अचानक डूबने लगे। जिसमें से तीन लोगों को नहीं बचाया जा सका। इस मामले में दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। कोचिंग में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिम्मेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Related Articles

Back to top button