जानलेवा होता जा रहा दिल्ली का प्रदूषण, 300 पार हुआ AQI

प्रदूषण का स्तर दिल्ली में खतरनाक स्तर पर बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण के कारण दिल्ली एनसीआर में धुंध दिखाई देने लगी है।

प्रदूषण का स्तर दिल्ली में खतरनाक स्तर पर बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण के कारण दिल्ली एनसीआर में धुंध दिखाई देने लगी है। शुक्रवार को राजधानी में सामग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 293 दर्ज किया गया, जिसे ‘खराब’ श्रेणी जाना जाता है। उधर यमुना नदी में जहरीली झाग दिखाई दी है। कालिंदी कुंज में यमुना नदी के पानी के ऊपर झाग की परत दिख रही है।

बीते दिन राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप)-1 के तहत धूल के कारण होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पानी का छिड़काव किया गया। प्रदूषण के स्तर में और वृद्धि की संभावना के मद्देनजर ग्रैप-2 की पाबंदियां भी लागू की जा सकती हैं।

300 के उपर है दिल्ली का AQI

दिल्ली में प्रदूषण इतना ज्यादा है कि AQI 300 पार जा चुका है। कुछ इलाकों में तो आलम ये है कि आप बिना मास्क लगाए घर से बाहर नहीं जा सकते। अस्थमा के मरीजों के लिए ये गंभीर समस्या है। मामले को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने आपात बैठक भी बुलाई है। इस बैठक में 13 ऐसे हॉटस्पॉट की निगरानी के बारे में चर्चा होनी है जो सेंसटिव इलाके हैं।

Related Articles

Back to top button