उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग द्वार डेंगू से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधनो के दावे के बाद भी बारिश के मौसम में डेंगू का डंक लगातार पैर पसार रहा है। देहरादून जिले में डेंगू के दो नए मामलो की पुष्टी हुई है जिसके बाद जिले में डेंगू से संक्रमित मरीजों की संख्या 9 पहुंच गई है।
डेंगू का डंक लगातार जनता को बीमार कर रहा है। देहरादून में दो और व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि होने के बाद जिले में अब तक डेंगू के 9 मामले हो गए हैं। देहरादून में 2 और मरीज मिलने के बाद प्रदेशभर में डेंगू मरीजो की संख्या 19 हो गई है। राजधानी देहरादून के बाद सबसे अधिक सात मामले पौड़ी जिले में मिले हैं। नैनीताल में अब तक डेंगू के 3 मामले आए हैं।
राहत की बात ये है कि अभी तक मिले डेंगू के मरीजों में एक भी व्यक्ति की मृत्यु नही हुई है। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार ने जनता से डेंगू से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरतने के लिए अपील की है। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त संसाधन मौजूद है।