राजधानी मे डेंगू का प्रकोप, सरकारी अस्पतालों के वार्ड ओवरलोड, पिछले 24 घंटों मे मिले 33 नए मरीज

लोकबंधु चिकित्सा अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया लोकबंधु में डेंगू के 55 मरीज भर्ती है 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था ज्यादा मरीज आने के बाद बेड को बढ़ाया गया है और वार्ड बनाए गए हैं बेड में मच्छर दानी लगाई गई हैं भविष्य में अगर जरूरत पड़ी तो और डेंगू वार्ड बनाए जायेंगे.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ मे डेंगू मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि सरकारी अस्पतालों मे अब बेड कम पड़ने लगे है. रिपोर्ट की माने तो राजधानी के सरकारी अस्पतालों व चिकित्सा संस्थानों में भर्ती डेंगू मरीजों का आंकड़ा 100 के पार पहुँच गया है. वर्तमान मे विभिन्न अस्पतालों में 104 से ज्यादा मरीज भर्ती है. कई अस्पतालों में तो डेंगू वार्ड फुल होने पर अतिरिक्त वार्ड बनाया गया है.

मौजूदा समय में सबसे ज्यादा 55 मरीज लोकबंधु अस्पताल में भर्ती हैं. यहाँ एलाइजा जांच की सुविधा है और ओपीडी व इमरजेंसी में जांच हो रही है. अस्पताल में पहले 20 बेड का डेंगू वार्ड बना था, लेकिन मरीज बढ़ने से बेड बढ़ाए गए हैं. यहां सबसे ज्यादा आलमबाग, कृष्णानगर और पीजीआई इलाके के मरीज भर्ती हैं. बलरामपुर अस्पताल में 13 डेंगू मरीज भर्ती हैं, जिनमें तीन बच्चे हैं. केजीएमयू में 15 मरीज और लोहिया में 10 और सिविल में 11 मरीज भर्ती.

24 घंटो में मिले 33 नए मरीज

शहर में बृहस्पतिवार को 33 लोग डेंगू की जद में आए हैं। इसमें कई मरीज सरकारी व निजी अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे हैं। डेंगू फैलने बाद भी लोग सजग नहीं है. मलेरिया टीम की जाब दौरान लोगों के घरों में डेंगू के लाखों मिल रहे हैं. सीएमओ प्रवक्ता योगेश ने बताया कि आलमबाग में 10, अलीगंज में 10, सिल्वर जुबली में 2 टूडियागंज में 1, सरोजनीनगर में 3 ऐशबाग में 1 इंदिरानगर में 2 एवं एनके रोड में 4 केस मिले हैं.

वही लोकबंधु चिकित्सा अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया लोकबंधु में डेंगू के 55 मरीज भर्ती है 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था ज्यादा मरीज आने के बाद बेड को बढ़ाया गया है और वार्ड बनाए गए हैं बेड में मच्छर दानी लगाई गई हैं भविष्य में अगर जरूरत पड़ी तो और डेंगू वार्ड बनाए जायेंगे.

Related Articles

Back to top button
Live TV