सहारनपुर. देवबंद में उलेमा-ए-हिंद की बैठक में आखिरी दिन रविवार को ज्ञानवापी-मथुरा विवाद से लेकर कॉमन सिविल कोड पर प्रस्ताव पास किए गए. इस दौरान मौलाना महमूद मदनी ने जलसे में मौजूद लोगों से सब्र करने के लिए कहा. उन्होंने आगे कहा कि ये मुल्क हमारा और हम इसे बचाएंगे. किसी को अगर हमारा मजहब बर्दाश्त नहीं है तो कहीं और चले जाओ।
जमीयत उलमा ए हिंद की राष्ट्रीय प्रबंधन समिति का दो दिवसीय सम्मेलन समाप्त हो गया है। अधिवेशन के तीसरे चरण में कई प्रस्ताव पेश किए गए। एक के बाद एक मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हो रहे विवाद को लेकर तमाम मुस्लिम धर्मगुरूओं को इस सम्मेलन में बुलाया गया था। अधिवेशन के दूसरे दिन मौलाना महमूद मदनी ने कहा कितना कुछ सहने के बावजूद हम चुप हैं। यह हमारे सब्र का इम्तिहान है, कहा कि यदि हमारा खाना, पहनना नहीं पसंद तो हमारे साथ मत रहो, कहीं और चले जाओ।
अधिवेशन में आज दूसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद, मथुरा शाही ईदगाह और कॉमन सिविल कोड को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए। जिसका अधिवेशन में मौजूद उलमा ने खुले दिल से समर्थन किया। कहा कि कॉमन सिविल कोड को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। जमीयत के अधिवेशन में 25 राज्यों से दो हजार से अधिक पदाधिकारियों ने शिरकत की।