विपक्ष पर हमलावर हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, एक सांस में गिनाए सपा सरकार के घोटाले!

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राजधानी लखनऊ में प्रेसवार्ता कर समाजवादी पार्टी के साथ अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबे विपक्ष के नेता पीएम को केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का पत्र लिख रहे हैं. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा सरकार में खूब घोटाले हुए.

लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राजधानी लखनऊ में प्रेसवार्ता कर समाजवादी पार्टी के साथ अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबे विपक्ष के नेता पीएम को केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का पत्र लिख रहे हैं. अखिलेश पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा सरकार में खूब घोटाले हुए.

गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा सहित सभी विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रमुख विपक्षी दलों ने केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर पत्र पीएम को पत्र लिखा है. विपक्ष बता रहा कि एजेंसियां परेशान कर रहीं है जबकि ये सभी लोग भ्रष्टाचार में डूबे हैं. ये लोग खुद को बचाने के लिए एजेंसी पर आरोप लगा रहे हैं.

सपा सरकार में हुए तमाम घोटाले- डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने भी पीएम को भेजे गए पत्र पर साइन किए हैं. जबकि उनकी सरकार में गोमती रिवर फ्रंट, जेपी एनआईसी, खनन, लैपटॉप, पुलिस भर्ती, जल निगम, राशन व नोएडा में जमीन आवंटन सहित तमाम घोटाले हुए हैं.

UPPSC को सपा ने बनाया जाति विशेष का आयोग- ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार ने UPPSC को जाति विशेष का आयोग बना दिया गया था. अखिलेश यादव को भ्रष्टाचार भूषण उपाधि मिलनी चाहिए. सपा सरकार में पैसों का दुरुपयोग किया गया. भर्ती में जाति विशेष के लोगों को तरजीह दी गई. लेकिन भाजपा सरकार में सभी का विकास हुआ है. सब को लग रहा है उनकी अपनी सरकार है.

बीजेपी सरकार में कानून का राज– ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में कानून का राज है. आज यूपी की चर्चा विकास को लेकर हो रही है. सपा सरकार में पैसों का दुरुपयोग होता था.

Related Articles

Back to top button