डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने होली को लेकर अफसरों को दिए कड़े निर्देश, अखिलेश पर साधा निशाना

लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने होली पर सुरक्षा व्यव्स्था को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं. डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया खास निगरानी करने और होली में बवाल करने वाले हुड़दंगियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें. उन्होंने प्रदेश की जनता से भी अपील की कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भारत समाचार से बातचीत करते हुए बताया कि सभी हॉस्पिटल को अलर्ट पर रखा गया है. डाक्टरों और अधिकारियो को सभी व्यवथाए करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कह रहे हैं सपा-बसपा का पहले गठबंधन हुआ, फिर सपा का कांग्रेस से गठबंधन हुआ.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी दिनोंदिन आगे बढ़ रही है. 2024 में एक बार फिर बीजेपी अच्छा परिणाम लाएगी. आज ओलंपिक संघ में एलान होगा. लगातार ओलंपिक संघ को बेहतर करने और प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए अच्छा माहौल दिया जा रहा है. जो केंद्र को तमाम एजेंसियों के दुरुप्रयोग को लेकर कई लोगों द्वारा चिट्ठी लिखी गई है. हमारी सरकार और एजेंसियां निष्पक्ष और पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही हैं. विपक्ष के सभी आरोप गलत हैं.

Related Articles

Back to top button
Live TV