स्वामी मौर्य और महंत राजूदास बवाल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, शासन अपना कर रहा काम

बुधवार को स्वामी प्रसाद मौर्या और महंत राजू दास के बीज हुए विवाद पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है।

बुधवार को स्वामी प्रसाद मौर्या और संत राजुदास के बीज हुए विवाद पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश का नैरेटिव बदल चुका है अब लोग विकास की बात करते हैं। विपक्षी दल तरह-तरह के कुछ प्रयास करके लोगों का ध्यान भटका रहे हैं।

रामचरितमानस पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। एक के बाद एक नए मामले सामने आते जा रहे हैं। आपको बता दें की बुधवार को स्वामी प्रसाद मौर्या ने संत राजुदास व परमहंस पर गंभीर आरोप लगाया हैं। स्वामी ने दोनों संतों पर उन पर तलवार और भाले से हमला करने का आरोप लगाया हैं। स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी पर भी आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी मेरी हत्या करवाना चाहते हैं। वहीं राजुदास ने कहा कि स्वामी के समर्थकों ने उन्हें पीटा हैं। वे स्वामी के खिलाफ FIR कराएँगे।

स्वामी प्रसाद द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर लगाए गए हत्या के आरोपों पर बात करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश का नैरेटिव बदल चुका है अब लोग विकास की बात करते हैं इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करते हैं। उन्होने कहा कि सर्वाधिक एक्सप्रेस वेज वाला स्टेट है, सर्वाधिक ट्रेन लाइनों वाला स्टेट है, सर्वाधिक एयरपोर्ट वाला स्टेट है, आर्थिक मोर्चे पर हम नंबर एक पर आ रहे हैं, विपक्षी दल तरह-तरह के कुछ प्रयास करके लोगों का ध्यान भटका रहे हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्या सुरक्षा की मांग को लेकर ब्रजेश पाठक ने कहा कि इसके लिए पूरी तरह से प्रशासन एक है, नियम कानून है और जो पुलिस विभाग से जुड़े लोग हैं वो देखेंगे, कानून अपना काम करेगा। उन्होने कहा कि निष्पक्षता के साथ हम काम करेंगे लेकिन उत्तर सब तेजी के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

Related Articles

Back to top button