अतीक की उम्र कैद सजा को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, कही बड़ी बात!

उमेश पाल अपहरण मामला में प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया से नेता बने अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई है. उस पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने इस मामले में अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया है. वहीं, अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7 अभियुक्तों को बरी कर दिया है. इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ा बयान दिया है.

बांदा- उमेश पाल अपहरण मामला में प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया से नेता बने अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई है. उस पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने इस मामले में अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया है. वहीं, अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7 अभियुक्तों को बरी कर दिया है. इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ा बयान दिया है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार अपराध और अपराधियों का सफाया कर रही है. अदालत में पैरवी की जा रही है. एक-एक अपराधी को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. पूरे प्रदेश में भयमुक्त वातावरण बना है. हम हर अपराधी को जेल भेजेंगे.

Related Articles

Back to top button