कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को डिप्टी सीएम ने बताया “मुल्ला”, भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मर्यादा की दिलाई याद

वाराणसी दौरे पर शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अजय राय की तुलना मुल्ला से करते हुए ज्यादा प्याज खाने वाला बताया।

वाराणसी- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की बीच इन दिनों हो रही बयानबाजी चर्चा में है। वाराणसी दौरे पर शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अजय राय की तुलना मुल्ला से करते हुए ज्यादा प्याज खाने वाला बताया।

तो वही शनिवार को अजय राय ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के बयान को बचकाना बताते हुए, मर्याद में रहने की सलाह दे डाली।

केशव प्रसाद मौर्य बड़े नेताओं के कृपा पात्र से बने डिप्टी सीएम : अजय राय

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा कि केशव प्रसाद मौर्य से मैं राजनीति में वरिष्ठ हूं, केशव प्रसाद मौर्य एक जिम्मेदार पद पर है, उन्हे बयान देते समय मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। ऐसा बयान केशव प्रसाद मौर्य पद की गरिमा को शोभा नहीं देता है।

यही नहीं अजय राय ने कहा कि केशव प्रसाद खुद कृपा पात्र है, चुनाव हारने के बाद भी बड़े नेताओं के कृपा पात्र से डिप्टी सीएम बनाया गया।

रिपोर्ट : नीरज जायसवाल

Related Articles

Back to top button
Live TV