
लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाया है. भारत समाचार से बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुझे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए वो लगातार मुझे निशाना बना रहे हैं. डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनकी बस चले तो वो मेरी हत्या करा दें.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 23, 2023
➡️अखिलेश यादव पर डिप्टी CM केशव मौर्या का बयान
➡️अखिलेश यादव का बस चले तो वो मेरी हत्या करा दें
➡️डिप्टी CM केशव मौर्य ने बेहद गंभीर आरोप लगाया
➡️अखिलेश यादव मुझे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं-केशव
➡️मीडिया में आने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं.#Lucknow @kpmaurya1 pic.twitter.com/A2F5j5Bifg
अखिलेश यादव के BJP द्वारा जेल भेजे जाने वाले बयान पर केशव प्रसाद मौर्या ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह मीडिया में आने के लिए इस तरीक़े की बयानबाजी कर रहे हैं. इसके पूर्व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जेल भेजने वाले बयान को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव को डरने की जरूरत नहीं है, वह सिर्फ मीडिया में आने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं.