डिप्टी सीएम केशव का बयान- उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जाएगा, राहुल गांधी को लेकर कही यह बात

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने प्रयागराज में हुई उमेश पाल घटना को लेकर बड़ी बात कही है. डिप्टी सीएम ने कहा कि अब तक उत्तर प्रदेश में कोई भी घटना ऐसी नहीं हुई जिसके अपराधी नहीं पकड़े गए हों. प्रयागराज में भी दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा...

लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने प्रयागराज में हुई उमेश पाल घटना को लेकर बड़ी बात कही है. डिप्टी सीएम ने कहा कि अब तक उत्तर प्रदेश में कोई भी घटना ऐसी नहीं हुई जिसके अपराधी नहीं पकड़े गए हों. प्रयागराज में भी दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो, अगर किसी ने अवैध निर्माण किया है होगा तो उस पर बुलडोजर चलेगा.

डिप्टी सीएम केशव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक-बहुसंख्यक का चश्मा नहीं लगाती. भाजपा की सरकार का मतलब सबका साथ सबका विकास है. विपक्ष ने हाथरस घटना में सरकार को बदनाम करने की कोशिश की थी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष का अबतक का प्रयास यही है कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया.

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम केशव ने कहा कि उनके अंदर भारतीय संस्कार नहीं हैं. बाहर जाकर राहुल को क्या बोलना चाहिए यह उनके सलाहकार ने भी नहीं बताया. अगर भारत में लोकतंत्र नहीं होता तो कांग्रेस के साथ राहुल गांधी भी जेल में होते. भाजपा की सरकार है लोकतंत्र मजबूत है, जनता का समर्थन है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कल ही नार्थ ईस्ट के 2 राज्यों में भाजपा की सरकार बनी है.

Related Articles

Back to top button
Live TV