Dev Deepawali: गंगा के रेत पर जलाए जाएंगे लाखों दीप, आरती के साथ ही होगी भव्य आतिशबाजी, तैयारियां पूरी

काशी विश्वनाथ धाम में पहली बार मनाई जाएगी देव दीपावली जिसको लेकर भक्तों मे काफी उत्साह है. काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद ये पहली बार है जब काशी में भव्य दीपावली का आयोजन किया गया है.

काशी: वाराणसी में देव दीपावली का भव्य आयोजन के लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. आज की शाम काशी के लिए एक ऐतिहासिक शाम होगी. आज देव दीपावली के अवसर पर गंगा के तट पर 10 लाख दीप जलाए जाएंगे. पूरे काशी नगरी को 2100000 दिनों से सजाए जाने का लक्ष्य है. दीपो से आज काशी जगमगाने को तैयार हैं. आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर काशी के घाट पर गंगा की भव्य एवं दिव्य आरती होगी.

काशी विश्वनाथ धाम में पहली बार मनाई जाएगी देव दीपावली जिसको लेकर भक्तों मे काफी उत्साह है. काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद ये पहली बार है जब काशी में भव्य दीपावली का आयोजन किया गया है. ऐसे में भारी मात्रा मे श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना जताई जा रही है. वही इस बार खास लेजर शो का आयोजन होगा, चेत सिंह किले पर ये भव्य आयोजन किया जाएगा. गंगा के रेत पर जलाए जाएंगे लाखों दीप. देर शाम गंगा की आरती के साथ ही होगी भव्य आतिशबाजी.

आपको बतादें कि काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का निर्माण के बाद ये पहली बार है जब काशी में देव दीपापली हो रही है. वही पिछले दो सालों में कोरोना सीमित संख्या के साथ लोगो को आने की अनुमति थी. वही इस विशेष अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम को फूलों और माला से सजाने की तैयारी है. काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद वाराणसी में पर्यटकों में भारी इजाफा देखने को मिला है. इसको देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल लाखों श्रद्धालुओँ की भीड़ घाटों पर उमड सकता है.

गौरतलब है कि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि इस बार देव दीवाली देश ही नही विश्व में भी चर्चा का विषय बने जिसके लिए सीएम खुद इसकी तैयारियों पर नजर रख रहें है. कल सीएम ने वाराणसी आकर तैयारियों की समीक्षा की थी.वही आज देव दीवाली को लेकर काशी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. मंडालायुक्त कौशलराज शर्मा का कहना है कि देव दीपावली पर काशी में लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं, जोकि दर्शन-पूजन के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाते हैं.ऐसे में मंदिर आने वाले पर्यटकों को नया अनुभव मिले, इसके लिए धाम परिसर की भव्य सजावट की जाएगी.

Related Articles

Back to top button