Devara Boxoffice Collection: पहले ही दिन कमा डाले इतने करोड़ रूपए, 27 करोड़ की थी एडवांस बुकिंग

साउथ सुपरस्टार एनटीआर जूनियर , सैफ अलीखान और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म देवरा ने शुक्रवार यानी 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। यह जाह्नवी कपूर की पहली तेलुगु फिल्म है।

साउथ सुपरस्टार एनटीआर जूनियर , सैफ अलीखान और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म देवरा ने शुक्रवार यानी 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। यह जाह्नवी कपूर की पहली तेलुगु फिल्म है। देवरा में सैफ अली खान विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं। डायरेक्टर कोरतला शिवा की इस फिल्म को लोगों ने मिला जुला रिव्यू दिया है। वहीं अब फिल्म का बॉक्सऑफिस DAY 1 का कलेक्शन सामने आया है।

बतां दे ये फिल्म साउथ के साथ हिंदी बेल्ट में भी पसंद की जा रही है। वहीं फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के मामले में बाजी मार ली थी। फिल्म ने रिलीज से पहले ही 27 करोड़ रुपयों की कमाई एडवांस बुकिंग में कर ली थी। अब जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने भारत में 77 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। साथ ही अभी वीकेंड बाकी है। शनिवार यानी आज फिल्म के मेकर्स को इसके 100 करोड़ में शामिल होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि फिल्म 2 दिनों में ही 100 करोड़ी क्लब में अपनी जगह बना लेगी।

इस फिल्म में अभिनेत्री जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि जाह्नवी कपूर का किरदार फिल्म में ज्यादा बड़ा नहीं है। दोनों की कैमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म में सैफ अली खान ने विलेन का किरदार निभाया है। इस किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया है। साथ ही सैफ अली खान की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की गई है। जूनियर एनटीआर एक बार एक्शन के मोड में नजर आए हैं।

Related Articles

Back to top button