
छोटे पर्दे के शो ‘देवों के देव महादेव’ से चर्चा में छाए एक्टर मोहित रैना शादी के बंधन में बंध गए है। सोशल मीडिया में उन्होंने इसकी तस्वीरें शेयर करके अपने फैंस को इसके बारे में बताया है। मोहित रैना ने न केवल अपनी खूबसूरत वाइफ के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, बल्कि उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखकर इसमें अपने दिल की बात भी कही है।
सोशल मीडिया पर अपनी शादी का पोस्ट साझा करते हुए मोहित रैना ने लिखा, “किसी भी बाधा को प्यार नहीं पहचानता। यह सभी बाधाओं को दूर कर देता है। प्यार छलांग लगाता है। अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए आशाओं से भरा हुआ प्यार दीवारों को भी फांद जाता है। इसी उम्मीद और अपने मां-बाप के आशीर्वाद से अब हम दो नहीं, बल्कि एक हो चुके हैं। अपनी जिंदगी की इस नई यात्रा में आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की हमें जरूरत है, अदिति और मोहित”।