दिशा पाटनी के पापा हुए जालसाजी का शिकार, आयोग में उच्च पद दिलाने के नाम पर हुई ठगी

बरेली जिले के सिविल लाइंस इलाके के चौपाला के रहने वाले जगदीश पाटनी का जब काम नहीं बना तो वह ठगा हुआ महसूस करने लगे।

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दिशा पाटनी के पापा के साथ उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कांड हो गया है। दिशा के पिता रिटायर्ड और रिटायर्ड पुलिस अधिकारी जगदीश पाटनी धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। राज्य सरकार में उच्च पद और आयोग में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद दिलाने का लालच देकर जगदीश पाटनी से ठगों ने 25 लाख रुपए ठग लिए।

यह है पूरा मामला

रिटायर्ड पुलिस अधिकारी जगदीश पाटनी के मुताबिक आरोपी शिवेंद्र प्रताप सिंह उनके परिचित थे। उन्होंने ही दिवाकर गर्ग और जूना अखाड़े के आचार्य जय प्रकाश से जान पहचान कराई। इन्हीं लोगों ने उच्च पदों का लालच देकर 20 लाख रुपए मांगे। जिसमें 5 लाख रुपए नकद और 20 लाख रुपए तीन अलग-अलग बैंकों के द्वारा दिए। तीन महीने का समय बीत जाने के बाद जब कुछ हुआ नहीं तो आरोपियों ने काम चल रहा है का आश्वासन दिया। जगदीश पाटनी ने आगे बताया कि उन्होंने जब पैसों की मांग की तो आरोपियों की तरफ से धमकियां मिलने लगी।

पुलिस कर रही जांच

बरेली जिले के सिविल लाइंस इलाके के चौपाला के रहने वाले जगदीश पाटनी का जब काम नहीं बना तो वह ठगा हुआ महसूस करने लगे। जिसके बाद जिले के एसएसपी से शिकायत दर्ज कराई। एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने शिवेंद्र प्रताप सिंह, आचार्य जय प्रकाश के साथ कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही उनको पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button