सड़कों पर उतरीं मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब तो मचा हड़कंप, अधिकारियों को दिए ये बड़े निर्देश !

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज लाटूश रोड, शिवाजी मार्ग, शाहजनफ क्षेत्र में चल रहे सड़कों पर चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया.

लखनऊ; मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज लाटूश रोड, शिवाजी मार्ग, शाहजनफ क्षेत्र में चल रहे सड़कों पर चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया. पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अभी तक क्या-क्या कार्य पूर्ण हुआ इसका जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान लाटूश रोड पर पाया गया कि बिजली के पोलों की शिफ्टिंग करा ली गई है. मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पानी के टैंकर से डक्ट में पानी भरा कर यह सुनिश्चित कराले कही लीकेज तो नहीं है. संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि डक्ट का वाटर प्रूफिंग करा लिया गया है.

शाहजनफ में सड़कों के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि सिविल कार्य पूर्ण होने के उपरांत तत्काल मलबों को सड़कों के किनारे से हटा लिया जाए. लोक निर्माण विभाग के इलेक्ट्रिकल वीन के ठेकेदारों द्वारा कार्यो में धीमी रफ्तार मिलने तेजी लाने को कहा नही तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button
Live TV