DM लगाएंगे जनता दरबार,CM Pushkar Dhami ने दिया निर्देश

देहरादून में जिलाधिकारी कार्यालय में जनता दरबार में आम जनता ने जिलाधिकारी सोनिका को प्रशासन से जुड़ी हुई शिकायतों के बारे में अवगत करवाया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश के बाद सभी जिलों में डीएम कार्यालय पर हर सोमवार को जनता दरबार लगाया जा रहा है. देहरादून में जिलाधिकारी कार्यालय में जनता दरबार में आम जनता ने जिलाधिकारी सोनिका को प्रशासन से जुड़ी हुई शिकायतों के बारे में अवगत करवाया.

लगभग 90 शिकायते मिली जिस पर डीएम ने तुरंत निवारण करने के अफसरों को निर्देश दिए. जिलाधिकारी के पास आमतौर पर तमाम स्थानीय मुद्दे लेकर लोग पहुंचते हैं जिनमें अधिकांश का त्वरित समाधान कर लिया जाता है. कई ऐसे विषय हैं जिसमें कुछ तकनीकी पक्ष को देखते हुए आने वाले दिनों में जल्द ही उनके समाधान की कवायद की जाती है.

डीएम ने आज जनता दरबार लगाते हुए आम लोगों की समस्याओं को सुना. जनता दर्शन का यह कार्यक्रम सुबह 10 से 12 बजे तक चला. लोगों ने सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, आर्थिक सहायाता से संबंधित समस्याएं डीएम समक्ष रखी.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिकांश जन समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर किया जाए. आवश्यकता पड़ने पर ही समस्याओं को मंडल एवं शासन स्तर पर भेजा जाए. प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत अलग-अलग क्षेत्रों की अलग-अलग समस्याएं हैं. अधिकारियों को क्षेत्र विशेष की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करने होंगे. बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा.

Related Articles

Back to top button