Donald Trump Oath: अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति बने डॉनल्ड ट्रंप, दूसरी बार ली शपथ

Donald Trump Oath: डोनाल्ड ट्रेंप अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति चुने जा चुके हैं। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस भी वहां मौजूद रहीं। हालांकि डोनाल्‍ड ट्रंप शपथ ग्रहण के बाद क्‍या करेंगे, यह सवाल न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया के तमाम मुल्‍कों के जेहन में तैर रहा है। ट्रंप जिस तरह से काम करते हैं। उसका असर दुनिया के दूसरे मुल्‍कों पर पड़ना भी तय माना जा रहा है। ट्रंप के हालिया बयानों को लेकर भी यह देखने को मिल रहा है। नई ऊर्चा और उत्‍साह के साथ अमेरिका की सत्ता पर काबिज हुए हैं।

डोनाल्‍ड ट्रंप शपथ ग्रहण से पूर्व जो बाइडेन से शिष्टाचार भेंट के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे। बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया। इस दौरान बाइडेन ने अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का गर्मजोशी से स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button