उत्तर प्रदेश अयोध्या जिले में भूकंप के झटके महसूस किये गए। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन के 15 किमी नीचे था। वहीं इस भूकंप के बारे में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने आज सूचित किया।
जानकरी के अनुसार गुरुवार की रात 11 बजकर 59 मिनट पर यह भूकंप आया है। इसका केंद्र जमीन के 15 किमी अंदर था। 4.3 रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता मापी गई है। हालांकि, जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोग डर गए और घरों से बाहर निकल आए।