ख़राब मौसम का नहीं दिख रहा असर, चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान

आपको मालूम हो कि गंगोत्री में ये तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा 3 लाख 94 हजार, यमुनोत्री में 3 लाख 64 हजार जबकि हेमकुंड साहिब में 22 हजार 691 है जो कि दर्शा रहा है

उत्तराखंड की विश्वविख्यात चारधाम यात्रा में शामिल होने वाले तीर्थ यात्रियों के ताज़ा आंकड़ों की बात करें तो अभी तक 20 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं जबकि 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पंजीकरण भी करा चुके हैं।

बद्री–केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजयेंद्र अजय ने चारों धामों में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के ताज़ा आंकड़ों के बारे में बताते हुए कहा कि केदारनाथ में 7 लाख 13 हजार, बदरीनाथ में 5 लाख 80 हजार यानी अब तक बद्री–केदार धाम में 13 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

आपको मालूम हो कि गंगोत्री में ये तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा 3 लाख 94 हजार, यमुनोत्री में 3 लाख 64 हजार जबकि हेमकुंड साहिब में 22 हजार 691 है जो कि दर्शा रहा है कि धामों में ख़राब मौसम होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं के तीर्थ यात्रा में शामिल होने में कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी चारों धामों में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे।

Related Articles

Back to top button