{Election Commission PC : Breaking}
पदयात्रा,रोड शो पर चुनाव आयोग ने पाबंदी लगाई, डिजिटल,वर्चुअल माध्यम से चुनाव प्रचार करें- CEC, 15 जनवरी तक जनसभाओं पर EC ने रोक लगाई।
फिजिकल रैली की भी इजाजत किसी भी राजनीतिक पार्टी को नहीं होगी, यह एक तरह से कंपेन कर्फ्यू होगा, जीत के बाद किसी भी तरह का कोई रैली नहीं निकाली जाएगी, 15 जनवरी तक सभी सभाओं के पर चुनाव आयोग ने रोक लगाई, 15 जनवरी तक किसी भी तरह की फिजिकल रैली की इजाजत नहीं होगी, डोर टू डोर प्रचार में 5 लोग ही जा सकेंगे, रात 8 बजे के बाद प्रचार की इजाजत नहीं, चुनावी प्रचार के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी, ज्यादा से ज्यादा वर्चुअल रैली करने पर जोर दें राजनीति पार्टियां, मीडिया का चुनाव में अहम रोल रहता है, मीडिया चुनाव आयोग का दोस्त जैसा है
उत्तर प्रदेश में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 5% से ज्यादा, वोटिंग का समय सभी राज्यों में एक घंटा बढ़ाया गया
गोवा में 49% लोगो को दोनों डोज़ लगी है, उत्तर प्रदेश में 90% लोगों को सिंगल डोज़ लगी है, हमारे हस्तक्षेप के बाद उत्तर प्रदेश में वैक्सीन की डोज़ में बढ़ोतरी हुई
कोरोना महामारी से निकलने का यकीन जरूरी है, सभी चुनाव अधिकारीयों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाए होंगे, सभी चुनाव अधिकारी फ्रंटलाइन वर्कर की तरह होंगे, सभी चुनाव कर्मियों को वैक्सीन की बूस्टर डोस लगाई जाएगी
सभी राजनीतिक दलों के लिए सुविधा एप बनाया गया है, चुनाव में धांधली रोकने के लिए बनाया गया ऐप, उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन भी कर सकेंगे, सुविधा एप के जरिए ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे उम्मीदवार, यूपी में 29% मतदाता पहली बार वोट डालेंगे, चुनाव की अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा का बयान: चुनाव की अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू – CEC, चुनाव आयोग ने सभी एजेंसियों को अलर्ट किया
➡ बीते 6 महीनों से चुनाव आयोग की टीम चुनाव की तैयारी कर रही है
➡ चुनाव आयोग ने राज्यों के DGP समेत तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक की
➡18.34 करोड़ वोटर इस बार चुनाव में शामिल होंगे
➡महिलाओं की भागीदारी को इस बार चुनाव में बढाना है
➡8.55 करोड़ महिला वोटर इस बार चुनाव में होंगी
➡43.9 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे
➡11.9 लाख महिला वोटर पहली बार वोट करेंगी
➡ हमने तीन पहलू पर काम किया
➡ कैसे कोरोना से सुरक्षित चुनाव कराया जाए
➡ वोटरों की सहभागिता कैसे ज़्यादा से ज़्यादा हो
➡ पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ाई गई है
➡ गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में चुनाव होना है
➡ इन राज्यों में 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा
➡ हर बूथ पर मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था होगी
➡ हर कांस्टीट्यूएन्सी में कम से कम एक महिला पोलिंग बूथ होगा
➡ महिला पोलिंग बुथ महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा