Election Results: केदारनाथ में चौथे राउंड की गिनती पूरी, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को मिल गए इतने वोट

BJP प्रत्याशी आशा नौटियाल को 6765 वोट मिले है.निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 4912 वोट मिले है. कांग्रेस के मनोज रावत को 4376 वोट मिले है.

केदारनाथ- केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है. आज 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरू हुई है. उत्तर प्रदेश की ही तरह उत्तराखंड में भी चुनावी माहौल पल-पल बदल रहा है.

बता दें कि केदारनाथ में चौथे राउंड की गिनती पूरी है.BJP प्रत्याशी आशा नौटियाल को 6765 वोट मिले है.निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 4912 वोट मिले है. कांग्रेस के मनोज रावत को 4376 वोट मिले है. बीजेपी की आशा नौटियाल 1853 वोटों से आगे है.

उत्तरखंड के भी चुनावी जंग में पल-पल तस्वीर बदल रही है.

Related Articles

Back to top button