टेस्ला के CEO एलोन मस्क न केवल महंगे और अति आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता कंपनी के प्रमुख के रूप में जाने जाते हैं, बल्कि ट्विटर पर तीखी टिप्पणियों के लिए भी बेहद प्रसिद्ध रहे हैं। एलोन मस्क कई मुद्दों पर बेबाकी से बोलने में कतराते नहीं है। एलोन मस्क को क्रिप्टोकरेंसी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) के बारे में कई बार बेबाक ट्वीट करते हुए देखा जाता है।
50 वर्षीय अरबपति एलोन मस्क ऐसे मीम्स भी साझा करने से नहीं कतराते हैं जिनपर सख्त कॉर्पोरेट वातावरण में अधिकांश पेशेवर संकोच करेंगे। यह कोई सामान्य सी बात नहीं है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कुछ “विवादास्पद” पोस्ट कर देना आपको प्रतिबंधित भी कर सकता है। एलोन मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मजाकिया वन-लाइनर के साथ एक मेम सांझा किया। इस मेम के जरिये ट्विटर के लिए उन कतिपय परिस्थितियों पर तंज के तौर पर देखा जा सकता है जिसमें ट्विटर ने कथित विवादास्पद टिपण्णी करने वाले लोगों को स्थाई या अस्थाई रूप से प्रतिबंधित कर देता है।
Good thing I never tweet anything controversial pic.twitter.com/T7sD1q1hvd
— Elon Musk (@elonmusk) January 16, 2022
एलोन मस्क ने ट्विटर के ही एक प्रारूप को सांझा करते हुए उसे मेम के तौर पर पेश किया है। दरअसल ट्विटर का प्रारूप एक प्रोमो का है जिसमें यह लिखा है कि अगर आप अपने जॉब या किसी नौकरी से रिटायर हो चुके हैं तो आप ट्विटर का उपयोग कर सकते हैं। इसको बतौर तंज प्रस्तुत करते हुए एलोन मस्क ने वन लाइनर में लिखा कि यह अच्छी बात है कि मैंने कभी कुछ विवादास्पद नहीं लिखा।