उत्तर प्रदेश में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने प्रदेश में स्वच्छता अभियान की तैयारियों को लेकर निकाय कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने सभी निकाय अधिकारियों को पीएम मोदी की स्वच्छता संकल्म को पूरा करने के लिए कमर कसने की बात कही है। आपको बता दें स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली निकाय को पुरस्कृत किया जाएगा।
गांधी की जयंती पर चलेगा 155 घंटे का नॉन स्टॉप सफाई अभियान
दरअसल, स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर मंगलवार से निकायों में साफ-सफाई, स्वच्छता का विशेष अभियान चलने वाला है। इसको लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरा होने पर स्वच्छता में जनभागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता और सफाई मित्र सुरक्षा के साथ स्वच्छता कार्यक्रम मनाया जाए। इसके अलावा कूड़ा स्थलों को साफ़ कर ऐसे स्थानों पर पार्क, उद्यान, बुजुर्गों के बैठने का स्थान, बच्चों के पार्क, ओपन जिम, वेण्डिंग जोन बनाई जाए। उन्होंने महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर 155 घंटे का नॉन स्टॉप सफाई अभियान चलाने की बात कही है।
गन्दगी दिखने पर होगी कार्यवाही
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने स्वच्छता अभियान के दौरान निकायों के ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर पूरी तरह से समाप्त करें। निदेशालय स्थित डीसीसीसी केंद्र से भी सफाई कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने की बात कही है। स्वच्छता अभियान के दौरान सभी निकायों में मशीन और मैनपॉवर का समुचित ढंग से उपयोग हो। वहीं उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर निकायों में कूड़े के ढेर और गन्दगी दिखने पर कार्यवाही की जाएगी।