छोटे पर्दे के शो बिग बॉस 14 से चर्चा में छाई अर्शी खान हादसे का शिकार हुईं हैं। दरसल, टीवी कलाकार अर्शी खान का सोमवार को राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में कार हादसे बुरी तरह जख्मी हो गई हैं। उन्हें दिल्ली के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अर्शी खान अपनी मर्सेडीज कार में थीं जब ये घटना हुई। हालांकि, सही समय पर एयर बैग खुला गया और वह बड़े हादसे का शिकार होने से बच गईं। उन्हें मेडिकल कन्सल्टेशन मिली है और अब वे बेहतर महसूस कर रही हैं। हालांकि अभी भी उन्हें सीने में दर्द की शिकायत है।