Entertainment : आम्रपाली और खेसारी लाल की जमेगी केमिस्ट्री, ट्रेलर देख फैंस ने दिए गज़ब के रिएक्शन

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी सिनेमा की बड़ी स्टार्स में से एक हैं, आज़मगढ़ में हुए उप चुनाव दौरान आम्रपाली ने अपने दोस्त दिनेश लाल यादव निरहुआ ( Dinesh Lal Yadav ) के लिए काफी जोर शोर से प्रचार भी किया. अब आम्रपाली और भोजपुरी के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) एक फ्रेम में नज़र आने वाले है.

Desk : आम्रपाली दुबे ( Amrapali Dubey) भोजपुरी सिनेमा की बड़ी स्टार्स में से एक हैं, आज़मगढ़ में हुए उप चुनाव दौरान आम्रपाली ने अपने दोस्त दिनेश लाल यादव निरहुआ ( Dinesh Lal Yadav ) के लिए काफी जोर शोर से प्रचार भी किया था. अब आम्रपाली और भोजपुरी के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) एक फ्रेम में नज़र आने वाले है. जी हाँ, हाल ही में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. फिल्म का नाम है ‘डोली सजा के रखना’ ( Doli Saja Ke Rakhna ). इस फिल्म के ट्रेलर को एसआरके म्यूजिक ( SRK Music ) के यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है.

ट्रेलर आते ही लोगों ने इसको ख़ासा प्यार दिया आलम ये रहा कि रिलीज़ के कुछ क्षण बाद ही ट्रेलर को लाखो व्यू मिल गए. ट्रेलर में खेसारी और आम्रपाली की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि अधिकतर फिल्मों में आम्रपाली ने निरहुआ के साथ लीड रोल में काम किया है. लेकिन लम्बे समय बाद आम्रपाली और खेसारी लाल की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी, इसको लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है. इस फिल्म का इंतज़ार दर्शक लम्बे समय से कर रहें हैं.

फिल्म में खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे के साथ रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनूप अरोड़ा, समर्थ चतुर्वेदी, फलक नाज़, बिना पांडेय भी अहल रोल में हैं. देव पांडेय का भी फ़िल्म में योगदान है. फिल्म का संगीत रजनीश मिश्रा, छोटे बाबा और आर्या शर्मा का है. लिरिक्स प्यारेलाल यादव, सुमित सिंह चंद्रवंशी, कृष्णा बेदर्दी, विजय चौहान, परफुल्ल तिवारी, छोटू और गोलू यादव का है. पी आर ओ रंजन सिन्हा है. कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी और परसुन यादव ने की है.

इस फिल्म को रजनीश मिश्रा ने निर्देशित किया है. फिल्म के निर्माता रौशन सिंह, सह निर्माता शर्मीला आर सिंह है, कहानी का लेखन निर्देशक रजनीश मिश्रा ने किया है.

Related Articles

Back to top button