
इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शादी के बंधन में बंधने जा रही है। बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ भी 9 दिसंबर को शादी करेंगे। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की चर्चा भी खूब हो रही है। हाल ही में अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सात फेरे लेकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की। वहीं अब फैंस स्टार कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का इंतजार कर रहे हैं।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहते है। इस लिए इनकी शादी में आने वाले मेहमानों के लिए कई नियम बनाए गए है। गेस्ट ने कहा- मुझे नहीं पता ये उनकी टीम है जो इन सबके बारे में इतना स्ट्रेस ले रही या फिर कपल खुद अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहता है। हर दिन शादी में शामिल होने की नई शर्तें सामने आती हैं। भगवान के लिए ये शादी है किसी राज्य का सीक्रेट नहीं जिसे इतना गार्ड किया जा रहा है।
खबरों के अनुसार, कैटरीना और विक्की की शादी में आने वाले मेहमानों को non-disclosure agreement पर साइन करना होगा। जिसके अनुसार कोई भी गेस्ट उनकी शादी से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी को नही दे सकेगा। साथ ही कपल की शादी में अपनी मौजूदगी पर बात नहीं कर सकेंगे, तस्वीर नहीं खींच सकेंगे, वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करेंगे, वेडिंग वेन्यू की डिटेल शेयर नहीं करेंगे, वेन्यू में फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
आपको बता दें, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के प्रोग्राम करवाने का जिम्मा डेको इवेंट कंपनी को सौंपा गया है। इसके लिए इस होटल में दोनों के लिए खास सुइट बुक किया गया है। दोनों के लिए इस होटल के सबसे महंगे सुइट, राजा मानसिंह व रानी पद्मावती बुक रहेगा। इसका वन नाइट स्टे टैरिफ 7 लाख रुपए का है। राजा मानसिंह सुइट में विक्की कौशल और रानी पद्मावती सुइट में कटरीना कैफ रूकेंगी। होटल में सात लाख रुपये के दो और सुइट हैं, जिन्हें बुक किया गया है।