
इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शादी के बंधन में बंधने जा रही है। इस बीच कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की चर्चा भी खूब हो रही है। हाल ही में अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सात फेरे लेकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की। वहीं अब फैंस स्टार कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का इंतजार कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि दोनों दिसंबर के दूसरे हफ्ते में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। और इसकी तैयारियां भी दोनों परिवार ने शुरू कर दी हैं।
The latest we know about #KatrinaKaif and #VickyKaushal’s wedding is that 45 hotels have been booked in Ranthambore to host friends and family for the three-day celebration starting December 7. The festivities will be taking place at Six Senses. pic.twitter.com/kwCZCecujF
— Filmfare (@filmfare) November 29, 2021
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बारे में हमें जो नवीनतम जानकारी मिली है, वह यह है कि रणथंभौर में 7 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय उत्सव के लिए दोस्तों और परिवार की मेजबानी के लिए 45 होटल बुक किए गए हैं। यह उत्सव सिक्स सेंस में होगा।

आपको बता दें, अभी तक कटरीना और विक्की ने अपने रिश्ते या फिर शादी की खबरों को कंफर्म नहीं किया है। दोनों अपने रिश्ते पर चुप्पी बनाए बैठे हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है दोनों जल्द ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल करते हुए अपनी शादी की घोषणा करेंगे, जिससे उनके फैंस काफी खुश होंगे। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि कटरीना और विक्की कौशल जल्द ही अपनी शादी की घोषणा करेंगे और इसके लिए वह दोनों मिलकर एक नोट जारी करेंगे, जिसमें उनकी शादी की जानकारी होगी।