ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई साउथ के जाने माने कलाकार प्रकाश राज की फिल्म ‘जय भीम’ विवादों में फस गई है। अपनी एक्टिंग से चार चांद लगाने वाले प्रकाश राज ने भी जय भीम में अहम रोल निभाया है। ये फिल्म कुल 5 भाषाओं में रिलीज हुई है। रिलीज होने के कुछ देर बाद ये फिल्म अब विवादों से घिरी हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म से सामने आया प्रकाश राज का एक वीडियो क्लिक जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के चलते अब जय भीम पर संकट के बादल छा गए हैं।
आपको बता दें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि प्रकाश राज के किरदार को हिंदी भाषा से सख्त नफरत है। वीडियो में एक बुजुर्ग आदमी हिंदी में बात करता हुआ नजर आ रहा है और उसकी हिंदी सुनते ही प्रकाश राज भड़क जाते हैं। अपना आपा खोकर प्रकाश राज उस बुजुर्ग आदमी को थप्पड़ भी जड़ देते हैं। थप्पड़ मारते हुए प्रकाश राज उस बुजुर्ग आदमी से साफ-साफ ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वो सिर्फ तमिल में ही बात करें। यही कारण है कि ये वीडियो क्लिप अब विवादों में छा गया है।