
Desk: ब्रह्मास्त्र की अपार सफलता के बयान एक्टर रणवीर कपूर खासा उत्साहित नजर आ रहें हैं. लंबे समय बाद किसी फिल्म को ऐसा प्यार देखने को मिला है. इसको लेकर फिल्म के मेकर्स और एक्टर्स काफी खुश है. फिल्म की सफलता के बाद लीड एक्टर का का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने दर्शकों को शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि जो प्यार जनता से मिला है उससे बड़ा कोई ब्रह्मास्त्र हो ही नही सकता. उनका कहना है कि मैं आयान के लिए बहुत ज्यादा प्रआउड और खुश हूं. उनके डेडिकेशन, हार्डवर्क और प्यार के साथ साथ इस फिल्म के लिए काम किया है और ये सबसे बेस्ट फीलिंग है. मैंने लाइफ में कभी ऐसे इंसान को नही देखा है.
एक्टर नें कहा कि सभी सिनेमाघरों में वापस आ गए है और इससे बड़ी खुशी की कोई बात हो ही नही सकती इस बात से मैं बहुत खुश हूं. आप लोगों नें फिल्म को काफी प्यार दिया इसके लिए आपका दिल से शुक्रिया करता हूं. उन्होंने कहा कि हम यही चाहते थे कि आप सब लोग एंटरटेन हो, हंसें खुश रहें और ऐसा ही हो रहा है.
आपको बता दें कि आयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 9 सितंबर को देश के 5,019 स्क्रीन्स और ओवरसीज में 3, 894 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी. फिल्म नें धमाकेदार ओपेनिंग की और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 100 करोड़ का आकड़ा पहले ही हफ्ते में पार कर लिया. फिल्म के निर्माता इसे बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रहें है.