बीते कल (14 जुलाई ) को इंटेरटनेट पर एक न्यूज़ काफी वायरल हो रही है. जी हाँ सुष्मता सेन और आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के डेटिंग की खबरे लगातार सुर्खियां बटोर रही है. उनके रिश्ते पर सुष्मिता के भाई मॉडल राजीव सेन ने बड़ा खुलासा किया है , एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजीव ने उनकी बहन के रिश्ते पर बातचीत करते हुए कहा क़ी ” मै खुश होने के साथ- साथ हैरान भी हूँ , मै कुछ भी कहने से पहले अपनी बहन से बात करना चाहूँगा, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी अभी मै कोई भी कमेंट नहीं करना चाहूंगा. “
ललित ने किया अपने रिश्ता का खुलासा
सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करते हुए ललित मोदी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। बुधवार (14 जुलाई) को, ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीरें साझा करके बॉलीवुड दिवा को डेट करने की पुष्टि की. आईपीएल के संस्थापक ने पूर्व मिस यूनिवर्स को प्यार से अपना ‘बेटर हाफ’ कहा और कहा कि वह ‘ओवर द मून’ थे। ललित ने रोमांटिक तस्वीरों की एक श्रृंखला पोस्ट की जिसमें उन्हें और सुष्मिता को एक मधुर क्षण साझा करते हुए देखा जा सकता है. और बताया जा की ललित मोदी ने सुष्मिता सेन से सगाई कर ली है। क्योकि तस्वीरों में सुष्मिता सेन एंगेजमेंट रिंग पहने हुए देखा जा सकता है.
अगर आप सुषमिता सेन को पसंद करते है तो आपको पता होगा की इसके पहले भी सुष्मिता सेन के काफी अफेयर्स रह चुके है , वो पिछले 3 साल से मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही थी. दोनों एक लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. हालाँकि दिसंबर 2021 में दोनों के अलग होने की खबरें सामने आयी थी. आपको बता दे की रोहमन और सुष्मिता 15 साल का आगे गैप था.