
डेस्क : अम्बेडकरनगर में एक्सपायर हो चुके सेनेटाइजर का रैपर बदल कर उसे बाजार में बेचे जाने की तैयारी चल रही थी. जिसका एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियो गोयल स्टेशनरी का बताया जा रहा है. अकबरपुर तहसीलदार ने गोयल स्टेशनरी पहुँच कर जांच पड़ताल किया और वीडियो वायरल करने वाले का बयान भी लिया है. तहसीलदार द्वारा अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी जिसके बाद आगे की कार्यवाही होगी.
अम्बेडकरनगर
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 31, 2023
➡एक्सपायरी सैनेटाईजर का रैपर मिटाते वीडियो वायरल
➡रैपर बदलकर मार्केट में खपाने की थी तैयारी
➡सरकारी विभागों समेत मार्केट में सप्लाई की आशंका
➡गोयल स्टेशनरी का बताया जा रहा है वीडियो
➡वीडियो वायरल होने के बाद गठित हुई जांच टीम#AmbedkarNagar pic.twitter.com/AtU6pWmM4Q
जिला मुख्याल पर स्थित गोयल स्टेशनरी एक बड़ी फर्म है जहाँ से छोटे दुकानदारों के साथ तमाम विभागों में सामानों की सप्लाई बड़े पैमाने पर की जाती है. इसी गोयल स्टेशनरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमे एक युवक सेनेटाइजर की बोतल को पानी की बाल्टी में डालकर उस पर लगे रैपर को निकाल रहा है.
वीडियो के साथ दो फोटो भी वायरल हुआ है जिसमे एक पर एक्सपायरी डेट दिख रहा है जो 2022 में एक्सपायर हो गया है. जबकि दूसरी फोटो में एक युवक कम्प्यूटर पर रैपर बनाता दिख रहा है उसके बगल में सेनेटाइजर की एक बोतल भी दिख रही है. वीडियो वायरल करने वाला शख्स इसी महीने की 10 तारीख को वहां वाहन चालक के रूप में काम करने के लिए लगा था. उसका कहना है कि एक दिन वह अन्दर कमरे में गया तो वहाँ ये सब होते देखा और मुझे लगा कि ये सब गलत हो रहा है इसलिए ये उसका वीडियो और फोटो बना लिया.
एक्सपायरी डेट बदल कर सेनेटाइजर बेचने की तैयारी थी या फिर बेच भी ली गयी इसकी जानकारी तो जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी. इस मामले में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच कराई जा रही है. तहसीलदार गए थे जांच कर रहे है, जांच आख्या का अवलोकन और परीक्षण कर जो भी विधिक कार्यवाही होगी वो की जाएगी.