Mahakumbh: बसंत पंचमी स्नान की कुंभ से बेस्ट तस्वीरें – आस्था और भव्यता का संगम

महाकुंभ 2025 में बसंत पंचमी के शाही स्नान की सबसे बेहतरीन तस्वीरें देखें। संगम तट पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं के दिव्य स्नान का अलौकिक नजारा...

Mahakumbh: महाकुंभ 2025 में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं और अखाड़ों द्वारा किए गए शाही स्नान की अद्भुत झलकियां सामने आई हैं। संगम तट पर लाखों श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं, वहीं साधु-संतों का भव्य प्रवेश और स्नान का दृश्य आस्था से सराबोर कर देने वाला है। एक-एक करके देखएं ये शानदार तस्वारें…

शाही स्नान के दौरान अखाड़ों के संत हाथों में एक भव्य त्रिशूल लिए संगम तट की ओर बढ़े।

बसंत पंचमी का यह शाही स्नान महाकुंभ 2025 की भव्यता को और भी दिव्य बना रहा है!

महाकुंभ में बसंत पंचमी के शाही स्नान के दौरान किन्नर अखाड़े की संत गहनों से सजी-धजी नजर आईं, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनीं। किन्नर अखाड़े ने जूना अखाड़े के साथ संगम में पवित्र अमृत स्नान किया, जिससे श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

साधु-संतों का भव्य प्रवेश और स्नान का दृश्य आस्था से सराबोर कर देने वाला है।

शाही स्नान के दौरान अखाड़ों के संत हाथों में गदा, तलवार और त्रिशूल लिए संगम तट की ओर बढ़े। हर-हर महादेव और हर-हर गंगे के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

साधु-संत स्नान के बाद आस्था से सराबोर पूजा कर रहे हैं। ये नजारा काफी शानदार हैं।

महाकुंभ से काफी शानदार तस्वीरें विकल कर सामने आ रही हैं। जिसकी भव्यता देखते बन रही हैं।

इस तस्वीर में तो आस्था के साथ-साथ ताकत भी नजर आ रही हैं। काफी अच्छी तस्वीर हैं।

अखाड़ों के संतों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाते हुए जल भी अर्पित किया। इसका नजारा साफ आप इस तस्वीर में देख सकते हैं।

हर अखाड़े के स्नान के साथ संगम तट पर धार्मिक ध्वनियों और उद्घोषों का माहौल बना रहा, जिसमें ‘हर-हर गंगे’ और ‘हर-हर महादेव’ के मंत्र गूंजते रहे, जो इस धार्मिक आयोजन की भव्यता को और बढ़ा रहे थे।

ये तस्वीर काफी अलग और अनोखी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में एक संत अपनी जटाओं को हवा में लहरातें हुए स्नान करते हुए नजर आ रहा हैं।

आस्था के आगे सब कुछ फीका-सा हैं। इसका उदाहरण आपको महाकुंभ में साफ नजर आ ही गया होगा। इतनी सर्दी में भी लोग स्नान के लिए उत्साहित हैं।

इस तस्वीर में कई लोग अलग-अलग एंगल में नजर आ रहे हैं…कोई प्रार्थना कर रहा हैं तो कोई स्नान तो कोई हाथ उपर करके अपनी खुशी जाहिर कर रहा।

भारत की संस्कृती ही ऐसी हैं कि देशी हो या विदेशी हर कोई इसमें रम-सा जाता हैं। अस तस्वार में देखें एक विदेशी महिला की आस्था….

बता दें कि महाकुंभ के तीसरे ‘अमृत स्नान’ के अवसर पर संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस विशाल जनसमूह को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत चाक-चौबंद रखी गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लखनऊ से इस पूरे आयोजन की लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि स्नान के दौरान किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो और सभी को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

Related Articles

Back to top button