
वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रतिदिन लाखो श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे है। ऐसे में श्रद्धालुओं को लंबी कतार से अलग दर्शन करवाने की व्यवस्था जहां एक तरफ मंदिर प्रशासन ने कर रखी है, तो वही कुछ फर्जी पंडा श्रद्धालुओं को दर्शन के नाम पर लूट रहे है। इसका भंडाफोड़ वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने मंगलवार के छापेमारी कर 21 फर्जी पंडाओ को गिरफ्तार कर किया है। इन फर्जी पंडा के द्वारा श्रद्धालुओं को दर्शन – पूजन और प्रसाद के नाम पर तय पैसों से कई गुना अधिक पैसे लिए जाने और अधिक पैसा न देने पर श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप है।।पुलिस ने इन फर्जी पंडाओ को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।
➡️ वाराणसी: श्रद्धालुओं से ठगी करने वाले फर्जी पंडा गिरफ्तार
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 10, 2025
➡️ काशी विश्वनाथ क्षेत्र से 21 फर्जी पंडा पकड़े गए
➡️ दर्शन करवाने के नाम पर श्रद्धालुओं से करते थे ठगी
➡️ पैसे लेकर करते थे गुमराह, दशाश्वमेध थाना क्षेत्र का मामला#Varanasi #FakePandaArrested #KashiVishwanath… pic.twitter.com/bnw99qfhvr
शिकायत के बाद पुलिस ने फर्जी पंडाओ को पकड़ने के लिए टीम का किया गठन
वाराणसी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास पकड़े गए फर्जी पंडाओ की गिरफ्तारी को लेकर एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि विगत कुछ दिनों से श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में दर्शन के नाम पर अवैध तरीके से पैसे लिए जाने और दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत मिल रही थी। ऐसे में चौक थाना और दशाश्वमेध थाने की पुलिस की एक टीम गठित की गई। टीम ने पहले फर्जी पंडाओ को चिन्हित किया और एक साथ अलग – अलग स्थानों से कुल 21 फर्जी पंडाओ को गिरफ्तार किया। एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि फर्जी पंडा से प्रारंभिक पूछताछ में किसी गिरोह या मंदिर के व्यक्ति के मिली भगत की बात सामने नहीं आया है। हालांकि पकड़े गए फर्जी पंडाओ से इस मामले में पुलिस की टीम पूछताछ में जुटी हुई है।

