पंजाब में कंगना रनौत के काफिले को किसानों ने घेरा, माफी मांगकर हुईं रवाना…

बालीवुड क्वीन कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती है। वही, आज पंजाब में उन्हे किसानों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को मनाली से मुंबई जाते समय कीरतपुर साहिब टोल प्लाजा पर कंगना रनौत के काफिले को किसानों ने घेर लिया। इस दौरान किसान कंगना से उनके बयानों के लिए माफी की मांग करते रहे। तनाव बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल भी बुला लिया गया। काफी देर हंगामा होता रहा। करीब दो घंटे बाद आखिरकार कंगना ने माफी मांगी जिसके बाद किसानों ने उन्हें जाने दिया। 

कंगना रनौत कई बार किसान आंदोलन को लेकर बयान दें चुकी है जिससे किसानों के काफी रोष था और वो कंगना से माफी मांगने की मांग कर रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि कंगना ने कई बार किसानों और किसान महिलाओं के बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। ऐसे में जब तक वे माफी नहीं मांगेंगी, उनका काफिला आगे नहीं जाने दिया जाएगा। काफी देर हंगामे के बाद पुलिसकर्मी एक महिला प्रदर्शनकारी को कंगना की गाड़ी के पास लेकर गए। कंगना ने उन महिला से माफी मांगी, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने भंगड़े डालने शुरू कर दिए। कंगना ने भी गाड़ी से बाहर निकलकर हाथ हिलाया।

Related Articles

Back to top button
Live TV