कानपुर बीजेपी में भयंकर गुटबाजी, समीक्षा बैठक में नहीं बुलाए गए सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र भोले

कानपुर बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. विधनसभा अध्यक्ष सतीश महाना और कानपुर से बीजेपी के दोनों सांसद आमने सामने है. कानपुर बीजेपी में गुटबाजी चरम पर है.

डेस्क : कानपुर बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. विधनसभा अध्यक्ष सतीश महाना और कानपुर से बीजेपी के दोनों सांसद आमने सामने है. कानपुर बीजेपी में गुटबाजी चरम पर है. बीजेपी से सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र भोले सतीश महाना से नाराज चल रहे है. आपको बता दे की कानपुर बीजेपी में सतीश महाना को लेकर काफी नाराजगी है. इसके चलते आज फिर हुई समीक्षा बैठक में सांसदों को न्योता नहीं दिया गया.

कानपुर और अकबरपुर के सांसद क्रमशः सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र भोले को इस समीक्षा बैठक में नहीं बुलाया. सतीश महाना ने आज कानपुर में समीक्षा बैठक बुलाई थी. जिसमें कमिश्नर, पुलिस से लेकर सभी विभागों की समीक्षा होनी हुई. लेकिन इस समीक्षा बैठक से दोनों सांसद नदारद रहे.कहा जा रहा की दोनों सांसदों को इस समीक्षा बैठक में बुलाया ही नहीं गया.

सतीश महाना की मनमानी को लेकर सांसदों ने मोर्चा खोल दिया है. सूत्रों की माने तो प्रशासन और पुलिस भी सिर्फ महाना की सुनती है.पचौरी और भोले इस बात को लेकर सतीश महाना से काफी नाराज बताए जा रहे है. ये दूसरी समीक्षा बैठक जिसमें दोनों सांसदों को न्योता नहीं दिया गया.

अब ये देखना दिलचस्प होगा की कानपुर बीजेपी में मची इस उठापठक से बीजेपी कैसे निपटेगी, लेकिन बीजेपी की ये गुटबाजी सबके सामने खुलकर आ गई है.

Related Articles

Back to top button