पूरे प्रदेश में स्टेट जीएसटी की भयंकर छापेमारी, बौखलाए व्यापारी, बाजार, दुकानें बंद

पूरे प्रदेश में इस समय स्टेट जीएसटी की भयंकर छापेमारी जारी है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में GST की छापेमारी की जा रही है। टैक्स चोरी के आरोप में व्यापारियों पर बंपर छापे पड़ रहे हैं।

पूरे प्रदेश में इस समय स्टेट जीएसटी की भयंकर छापेमारी जारी है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में GST की छापेमारी की जा रही है। टैक्स चोरी के आरोप में व्यापारियों पर बंपर छापे पड़ रहे हैं। छापेमारी से बौखलाए व्यापारी,बाजार, दुकानें बंद किए हुए हैं। जो लोग GST के दायरे में नहीं उनपर भी छापेमारी की जा रही है। कई जिलों में विधायकों और व्यापारियों का धरना दिया जा रहा है इसके खिलाफ। स्टेट जीएसटी के खिलाफ व्यापारियों में काफी आक्रोश है। छापेमारी वाली टीम पर अवैध वसूली का भी आरोप है। कई शहरों में छापेमारी से व्यापारियों का धंधा ठप पड़ा हुआ है। मिली जानकरी कि मुताबिक अगले एक हफ्ते तक यूपी में बाजार-बाजार छापे पड़ेंगे।

उत्तर प्रदेश में टैक्स चोरी के मामले में स्टेट जीएसटी का व्यापारियों पर शिकंजा शुरु है। टैक्स चोरी के मामले में राज्य कर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। प्रदेश के सभी जिलों में मिले इनपुट के आधार पर जीएसटी टीम अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। स्टेट जीएसटी के छापे से व्यापारियों में बौखलाहट देखी जा रही है। स्टेट जीएसटी आंख बंदकर छापे मार रहा है इस छापें में उन व्यपारियों पर भी छापेमारी की जा रही है जो जीएसटी के दायरे में नहीं है। जिस वजह से व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है और बाजार तक बंद हो रखे हैं।

प्रदेश में व्यापारियों के यहां जीएसटी विभाग द्वारा किए जा रहे सर्वे छापे रोकने की मांग को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा से मिला। डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होगा। दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री से मिलकर शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button