फिल्म 83 को दिल्ली में कर मुक्त घोषित कर दिया गया है । निर्माताओं ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। डायरेक्टर कबीर खान द्वारा निर्देशित, “83” फिल्म पूर्व कप्तान कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम के पहले क्रिकेट विश्व कप जीतने की कहानी पर आधारित है।
रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत ’83’ फिल्म 24 दिंसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, कन्नड, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण निभाएगी।
रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया। आपको बता दे कि इस फिल्म में रणवीर और दीपिका के अलावा पंकज त्रिपाठी और हार्डी संधू भी है। फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका मे हैं। जो कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं।