पहले बिना अपराध 20 साल काटी सजा, अब रचाई शादी तो दुल्हन नगदी और जेवरात लेकर हुई फरार

20 वर्षो तक बिना अपराध आगरा के सेंट्रल जेल में दुष्कर्म की सजा काटने वाले विष्णु तिवारी एक बर्ष पहले मीडिया की सुर्खियां बने थे. अब फिर एक बार उनके जीवन में दुखों का पहाड़ गिर पड़ा है. दरअसल हरौनी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के झूठे आरोप में जेल भेज दिया था.

ललितपुर : 20 वर्षो तक बिना अपराध आगरा के सेंट्रल जेल में दुष्कर्म की सजा काटने वाले विष्णु तिवारी एक बर्ष पहले मीडिया की सुर्खियां बने थे. अब फिर एक बार उनके जीवन में दुखों का पहाड़ गिर पड़ा है. दरअसल हरौनी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के झूठे आरोप में जेल भेज दिया था. 20 बर्ष बाद न्यायालय ने उन्हें बरी करते हुए दोषी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा था. अब विष्णु तिवारी ने जेल से आने के बाद अपने अतीत को भुलाकर फिर जीवन की नई शुरुआत करते हुए एक युवती से मंदिर में विवाह किया. लेकिन विष्णु तिवारी ने जिस लड़की से विवाह किया वो लुटेरी निकली. लुटेरी दुल्हन शादी के दो दिन बाद ही विष्णु तिवारी का नगदी और जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गई.

आपको बता दें कि विवाह के पांच दिन पहले उसकी मुलाकात मध्य प्रदेश सागर जिले के रैहली गांव निवासी गुड्डू कुर्मी नाम के दलाल युवक से हुई और उसी के माध्यम से दुल्हन के पिता और मामा से एक लाख रुपए नगद देने की शर्त पर शादी कराने की बात हुई और शर्त के अनुसार 22 जुलाई 2022 को मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न हुआ.

लेकिन विवाह के एक दिन बाद ही दुल्हन ने अपनी मां से मिलने की बात की तो दूल्हा विष्णु तिवारी दूसरे दिन ही दुल्हन को लेकर ललितपुर सदर कोतवाली अंतर्गत तुवन मंदिर पहुंचा जहां दुल्हन ने अपनी मां से मुलाकात की और चकमा देकर दुल्हन मां के साथ फरार हो गई. घटना के बाद पीड़ित दूल्हा विष्णु तिवारी ने पुलिस से फिर न्याय की गुहार लगाई है.

Related Articles

Back to top button