
प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी आज दोपहर 3 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री रेलवे क्षेत्र से संबंधित अन्य चीजों का भी उद्घाटन करेंगे वहीं प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने ट्विटर पर रीडवलप किए गए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तस्वीरें भी शेयर की है।
आपको बता दे कि भोपाल के इस हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर गोंड रानी कमलापति के नाम पर रखा दिया गया है। इस संबंध में स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से गृह मंत्री को पत्र लिख कर सिफारिश भेजी गई थी कि कमलापति की याद को बरकरार रखने के लिए हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम पर कर दिया जाए।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भारत का पहला आईएसओ प्रमाणित निजी रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिल सकेंगी। इस स्टेशन को 450 करोड़ की लागत से बनाया गया है। वहीं इस स्टेशन पर एयर कॉनकोर बनाया गया है। जिसमें 700 यात्री एक साथ बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं।