ओडिशा रेल दुर्घटना पर पूर्व सीएम मायावती ने जताया दुख, केंद्र सरकार से की बड़ी मांग !

बालासोर जिले में हुए रेल दुर्घटना में अब तक 238 लोगों की मौत व 900 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इस बड़ी दुर्घटना को लेकर पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया है.

लखनऊ; ओडिशा के बालासोर जिले में हुए रेल दुर्घटना में अब तक 238 लोगों की मौत व 900 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इस बड़ी दुर्घटना को लेकर पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत की चेन्नई सेन्ट्रल कोरोमण्डल सहित तीन ट्रेनों की ओडिशा के बालासोर ज़िले में कल हुई भीषण दुर्घटना व उसमें काफी लोगों के हताहत होने की खबर अति-दुःखद. उन सबके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस गहरे दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

वहीं, दूसरे ट्वीट में मायावती ने मोदी सरकार से मांग करते हुए लिखा कि केन्द्र सरकार इस भीषण दुर्घटना को पूरी गंभीरता से लेते हुए इसकी तत्काल उच्च-स्तरीय समयबद्ध जाँच कराने के साथ ही सभी मृतक के परिवारों को शीघ्र समुचित आर्थिक सहायता देने तथा घायलों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था करके उनकी ज़िन्दगी बहाल करने में पूरी मदद करे, बीएसपी की यह माँग है.

Related Articles

Back to top button
Live TV