
लखनऊ; सपा विधायक व पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा सपा कार्यालय पर सारस लेकर पहुंचे. यह सारस वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सुपुर्द करेंगे. यह सारस कुछ दिन पहले मलिहाबाद में घायल अवस्था में विधायक रविदास मेहरोत्रा को मिला था. रविदास मेहरोत्रा ने इस घायल सारस की देखरेख किया, जिसके बाद यह सारस स्वस्थ हुआ है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 1, 2023
➡सारस लेकर सपा कार्यालय पहुंचे रविदास मेहरोत्रा
➡सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा सपा कार्यालय पहुंचे
➡सपा कार्यालय पर सारस लेकर पहुंचे MLA रविदास
➡कार्यकर्ताओं के साथ सपा कार्यालय पहुंचे रविदास
➡सारस को वन विभाग को सौंपेंगे अखिलेश यादव
➡मलिहाबाद में घायल अवस्था में… pic.twitter.com/PkwvjDA1uw
अब इस सारस को अखिलेश यादव वन विभाग को सौंपेंगे. दरअसल, आरिफ-सारस की दोस्ती के चलते यूपी में इन दिनों सारस को लेकर सियासत जारी है. अमेठी के आरिफ व सारस की दोस्ती सोशव मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. जिसके बाद अखिलेश यादव ने अमेठी में आरिफ से मुलाकात की थी. मुलाकात के कुछ ही दिनों बाद वन विभाग ने आरिफ से घर से सारस को उठाकर चिड़िया घर भेज दिया था.