‘हर घर आंगन योग’ का मिला मूलमंत्र…इस बार योग दिवस होगा और भी ज्यादा खास  

‘हर घर आंगन योग’ के मूलमंत्र को सफल बनाने के लिए प्रदेशस्तर पर भी तैयारियां शुरु की जा चुकी है.

लखनऊ- योगाभ्यास और योग हमें फिट रखने में काफी ज्याद मदद करता है.भारत योग गुरु बन चुका है.और दुनियाभर में लोग योग को भारत के नजरिए से ही जानते है.बेहतरीन सेहत के लिए योगाभ्यास करना सबसे जरुरी माना जाता है. 21 जून को विश्व योग दिवस है तो भारत भर में खास कार्यक्रम भी होंगे.योग दिवस को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से भी ‘हर घर आंगन योग’ की शुरुआत की जाएगी. ‘हर घर आंगन योग’ के मूलमंत्र को सफल बनाने के लिए प्रदेशस्तर पर भी तैयारियां शुरु की जा चुकी है.

साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ 21 जून को आयोजित होने वाले 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश भर में सामूहिक योगाभ्यास और खास कार्यक्रमों को लेकर निर्देश भी दे चुके है. सीएम योगी की मंशा के अनुरूप कार्यक्रम से जुड़ी सारी प्लानिंग की जा चुकी है.प्रदेश के सभी जिलों में 15 से 21 जून के बीच एक हफ्ते तक योग सप्ताह का बड़े स्तर पर आयोजन होगा…इसके तहत राज्य के सभी जिलों में जनपद स्तरीय समिति का गठन किया गया है.जो इस कार्ययोजना को लागू किए जाने की प्रक्रिया को मॉनिटर करेगी और इसके एग्जिक्यूशन में सहयोग करेगी.   

बता दें कि हर जिले में एक संचालन समिति का डीएम की अध्यक्षता में होगा गठन, और इस खास आयोजन में गैर सरकारी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा.संचलान समिति में मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी, जिला होम्योपैथिक अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि बतौर सदस्य सम्मिलित होंगे….प्रदेश के हर जिले में योग गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सहयोगी गैर सरकारी संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी। इसके तहत इस संस्थाओं के प्रशिक्षित योग ट्रेनर के सहयोग से भी लिया जाएगा. जिन संस्थाओं का इसमें चयन किया गया है उसमें दीनदयाल उपाध्याय योग संस्थान, रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम, पतंजलि योग संस्थान सहित कई नाम शामिल है.

Related Articles

Back to top button